Title: Plantation by National President Mukesh K Vyas at Rankawat Educational Institute and Hostel, Jodhpur
Start Date: 2021-08-08
Start Time: 17:00
End Date: 2021-08-08
State: Rajasthan
City: Jodhpur
Tehsil: Jodhpur
रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास,जोधपुर में आयोजित भव्य पौधारोपण
श्री मुकेश के व्यास,राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं श्री राजेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास,जोधपुर में दिनांक 8.8.2021 रविवार, को सांय 5.30बजे पौधारोपण का आयोजन किया गया है | जिसमें आप श्री के कर कमलों द्वारा भामाशाह के रुप में एक अशोक का पौधा लगाया गया है | अत: इस शुभ अवसर पर समाज के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। पौधारोपण का कार्यक्रम निर्धारित समय पर रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास, जोधपुर में हुआ।
निवेदक
देवदास शर्मा
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता
नारायण दास भैरुदिया
अध्यक्ष
लीलाधर गोयल