Devox Tech Website Developer

Magic Sound and Fun

Event
Event Info

Title: Rankawat samaj in Kumbh mela, Haridwar

Start Date: 2021-04-01  

Start Time:  

End Date: 2021-04-30  

State: Uttarakhand  

City: Haridwar  

Tehsil: Hardwar  

Event Description

 

 

संत शिरोमणि रांकाजी बांकाजी जन सेवा  क्षेत्र, हरिद्वार कुंभ मेला 2021


 

संत शिरोमणि रांकाजी बाँकाजी जन सेवा क्षेत्र हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 बाल बह्मचारी संत श्री श्रवण दास जी महाराज राम कुटिया खारडा के सानिध्य में व सकल रांकावत समाज एवम अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के सहयोग से 1 अप्रेल 30 अप्रेल तक रखा गया है।आप सकल समाज से अनुरोध है। कि आप अपने परिवार सहित इस महाकुम्भ हरिद्वार पहुच कर पूण्य लाभ ले।

 

 

बाल ब्रह्मचारी संत श्री श्रवणदासजी महाराज (राम कुटिया खारड़ा)
के सानिध्य में


संकल रांकावत समाज एवं अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा (दिल्ली) के सहयोग से


  समय : - 1 अप्रेल 2021 से 30 अप्रेल 2021 तक  

 

शाही स्नान : - 12 अप्रेल
सोमवती अमावस्या
शाही स्नान : - 14 अप्रेल
मेष संक्रंति
शाही स्नान : - 27 अप्रेल
बैशाख पूर्णिमा

 

 

स्थान :- पी ए सी कैम्प के आगे होमगार्ड लाइन के पीछे, स्नान घाट गंगातट बैरागी कैम्प, कनखल हरिद्वार (उत्तराखण्ड)

 

 

सेवा क्षेत्र में कथा प्रवचन :-

सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक - दोपहर 3 बजे से 6 . 30 तक
संध्या आरती :- शाम 7 . 30 बजे


सुबह 7 बजे बल भोग (जलपान), 11 बजे भोजन प्रसाद - शाम 4 बजे चाय जलपान
रात्रि 9 बजे ब्यालू (भोजन प्रसाद)

 


साथ ही अपने समाज की धरोहर रांकावत हरिद्वार भवन में भी हर वर्ष की भांति व इस वर्ष महाकुंभ के सुअवसर पर श्री जूठा राम दास जी महाराज ठाकुर द्वारा आहोर के सानिध्य व सकल समाज एवम संघवी बाबू लाल जी शर्मा के सहयोग से समाज बन्धुओ के रहने, ठहरने,खाने की पूर्ण व्यवस्था की हुई है।


यह समाज मे गौरव की बात है।कि अपना समाज मे सन्त सानिध्य व भामाशाहों के सहयोग से महाकुम्भ जैसे मेले में व्यवस्थाएं कर समाज को सेवाए देना बहुत बड़ी बात है।
मैं पुनः सकल समाज बन्धुओ से विनती करूँगा की आप इस महाकुम्भ में पधारकर सन्तो का आशीर्वाद प्राप्त करे।एवम पूण्य लाभ ले।


धन्यवाद
विजय वैष्णव
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी।

 

 रांकावत  समाज बंधुओं से निवेदन है कि हरिद्वार भवन में ठहरने की व्यवस्था (कोविड-19 नियमो ) के अनुसार लागू पूर्व की भांति शुरू हो चुकी है। इसलिए जो भी समाज बंधु हरिद्वार जाए वह भवन के व्यवस्थापक से संपर्क करके वहां पर जरूर जाए और वर्तमान में व्यवस्थापक श्रीमान शिवदास जी गोयल है। कोई भी समाज बंधु वहां पर जाएं तो इन से सम्पर्क करे ।

व्यवस्थापक शिवदास जी गोयल  : - 9252022198

 

  संघवी बाबुलाल जी गोयल
                अध्यक्ष
रांकावत भवन हरिद्वार प्रबंधन समिति


राँकावत भवन हरिद्वार का पता

राँकावत भवन हरिद्वार,जसविन्दर एन्कलेव, गंगा विहार कालोनी, भुपतवाला जैन मन्दिर के सामने, ऋषिकेश रोड, शांतिकुंज से पहले, हरिद्वार

 


समाज के हरिद्वार भवन में पहुंचने के लिए मेन रोड से जगह-जगह बोर्ड लगाये है आप इनकी सहायता ले सकते हैं।