Title: surendra swami appointed chairman of haridwar management committee
State: Uttarakhand
City: Haridwar
Tehsil: Haridwar
Description: सुरेन्द्र स्वामी को हरिद्वार प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर चयन
हार्दिक बधाई रांकावत समाज की अनमोल धरोहर स्वामी समाज के कोहिनूर समाज सेवी विलक्षण प्रतिभा के धनी रांकावत भवन हरिद्वार प्रबंधन समिति के नए अध्यक्ष सुरेंद्र स्वामी के बनने पर संपूर्ण स्वामी रांकावत समाज की तरफ से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। श्यामसुन्दर रांकावत सुरेन्द्र स्वामी को हरिद्वार प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर चयन
बीकानेर के लाडले नेक निर्भीक युवाओं के प्रेरणा स्रोत कर्मठ कार्यकर्ता सभी के अजीज सेवा भावी मधुर भाषी मिलनसार धारा प्रवाह बेबाक वक्ता स्वामी समाज के चिंतक और वर्तमान अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के संरक्षक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रांकावत महासभा दिल्ली आदरणीय सुरेंद्र स्वामी अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में पूरे भारतवर्ष को एक माला में पिरोया था और इनके नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक था अब इनको एक नई जिम्मेदारी मिली है जिसके यह साक्षी खुद रहे थे और इन के ही नेतृत्व में संघवी बाबूलाल जी शर्मा और गोविंद राम जी स्वामी व संपूर्ण रांकावत समाज के सहयोग से हरिद्वार भवन का निर्माण हुआ व प्रबंधन समिति के चौथे अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
पुर्व उपाध्यक्ष
राँकावत भवन हरिद्वार प्रबंधन समिति
रतन लाल राँकावत
पुर्व मन्त्री रांकावत भवन हरिद्वार प्रबंधन समिति
भवरलाल जी टाक
पुर्व अध्यक्ष
स्वामी रांकावत समाज सस्था नोखा
लालचंद जी रांकावत नोखा